अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      बिहारशरीफ रजिस्ट्री ऑफिस का रजिस्टार और उसका पेशकार रिश्वत लेते धराया

      ” इसकी शिकायत उन्होंने पटना निगरानी विभाग से की।  यह राशि फिर पंद्रह हजार में तय हो गई।” 

      बिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)। सीएम नीतिश कुमार के गृह नालंदा जिला मु्ख्यालय बिहारशरीफ  स्थित जमीन रजिस्ट्री ऑफिस में निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारकर  रजिस्ट्रार नीरज कुमार सिन्हा और उनके पेशकार जितेंद्र प्रसाद को 15 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

       cruption 1बताया जाता है कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चकबिंदा निवासी राकेश कुमार नालंदा के तेलमर इलाके में मां के नाम से 70 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करवाने आए थे।

      इस बाबत उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस में आवेदन दिया था कि आवेदन के आलोक में रजिस्ट्री के नाम पर इनसे बीस हजार रूपए  की रिश्वत मांगी गई।

      इसकी शिकायत उन्होंने पटना निगरानी विभाग से की।  यह राशि फिर पंद्रह हजार में तय हो गई। 

      निर्धारित समय पर राकेश कुमार ने रजिस्ट्रार के चेंबर में जाकर पेशकार के माध्यम से रजिस्ट्रार को पंद्रह हजार रूपए की रिश्वत दी। उसी समय निगरानी की टीम ने दोनों दबोच लिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!