” इसकी शिकायत उन्होंने पटना निगरानी विभाग से की। यह राशि फिर पंद्रह हजार में तय हो गई।”
बिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)। सीएम नीतिश कुमार के गृह नालंदा जिला मु्ख्यालय बिहारशरीफ स्थित जमीन रजिस्ट्री ऑफिस में निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारकर रजिस्ट्रार नीरज कुमार सिन्हा और उनके पेशकार जितेंद्र प्रसाद को 15 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चकबिंदा निवासी राकेश कुमार नालंदा के तेलमर इलाके में मां के नाम से 70 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करवाने आए थे।
इस बाबत उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस में आवेदन दिया था कि आवेदन के आलोक में रजिस्ट्री के नाम पर इनसे बीस हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई।
इसकी शिकायत उन्होंने पटना निगरानी विभाग से की। यह राशि फिर पंद्रह हजार में तय हो गई।
निर्धारित समय पर राकेश कुमार ने रजिस्ट्रार के चेंबर में जाकर पेशकार के माध्यम से रजिस्ट्रार को पंद्रह हजार रूपए की रिश्वत दी। उसी समय निगरानी की टीम ने दोनों दबोच लिया।