पटना (INR)। पूर्णिया जिले के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पीएम नरेंद्र मोदी आज 9.50 बजे पहुंचे। इसके बाद बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ कई विभागों के मंत्री और सचिव के साथ बैठक किया और फिर 11:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
पीएम मोदी की इस अहम दौरे को लेकर चूनापुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। बाढ़ से निपटने के लिए पीएम ने 500 करोड़ की राशि बिहार को तुरंत उपलब्ध करने की बात कही। क्षति के आकलन के बाद राशि बढ़ाई जा सकती है। पीएम ने नुकसान के आकलन के लिए तुरंत ही एक सेन्ट्रल टीम भेजने का भी आश्वासन दिया है।
पूर्व में पीएम का कार्यक्रम पटना आने का भी था। जहां वह सीएम आवास पर भोज में शामिल होते। लेकिन वह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।