“फिल्म निर्माता भंसाली ने अपने फिल्म को प्रचार दिलाने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ कर दी है। इससे देश और समाज के लिए लड़ने वाली वीरांगना का गलत छवि पेश हुआ है”
शेखपुरा (अरुण साथी)। विवादास्पद फिल्म पद्मावती को लेकर क्षत्रिय समन्वय समिति के तत्वावधान में निर्माता संजय लीला भंसाली का शनिवार को पुतला दहन किया गया।
यह पुतला दहन बरबीघा के श्रीकृष्ण चौक पर किया गया जिसका नेतृत्व शेखोपुरसराय के पूर्व प्रमुख चन्दन सिंह ने किया।
इस मौके पर आक्रोशित युवाओं ने इस फिल्म को किसी भी सिनेमाघर में चलने नहीं देने का की बात कही और कहा कि यह भारत में नारी की अस्मिता और इतिहास से छेड़छाड़ कर गलत तथ्य परोसने का मामला है।
मौके पर बोलते हुए पूर्व प्रमुख ने कहा कि फिल्म निर्माता भंसाली ने अपने फिल्म को प्रचार दिलाने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ कर दी है। इससे देश और समाज के लिए लड़ने वाली वीरांगना का गलत छवि पेश हुआ है, जिससे नारी समाज के साथ साथ हम सब भी अपमानित महसूस कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रदर्शित होने नहीं दिया जाएगा तथा इसका पुरजोर विरोध होगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में युवकों ने बाइक जुलूस निकालकर बेलाव, क्षेमा, सामस इत्यादि गांव में प्रदर्शन करते हुए श्रीकृष्ण चौक पर आकर फिल्म निर्माता का पुतला दहन किया।
मौके पर सुमन कुमार, जनार्दन सिंह, बबलू सिंह, अवधेश सिंह, भूषण सिंह, दिलीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।