अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      निगरानी के हत्थे चढ़े मरौना सीओ, ले रहे थे 55 हजार रुपए

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार में घूसखोरी पर लगाम लगाने कसने को लेकर लगातार कवायद तेज चल रही है। लेकिन भ्रष्ट अफसर घूस के लिए हर तिकड़म आपना रहे हैं। आज गुरुवार को निगरानी विभाग ने सुपौल के एक सीओ को 55 हजार रुपया घूस लेते दबोचा है।

      cruption 1मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग को यह सूचना मिली थी कि सीओ मो. शाह आलम जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए 55 हजार घूस की मांग कर रहे थे।

      निगरानी ने इस सूचना को पहले अपने स्तर से जांचा। जांच में निगरानी को सीओ पर लगे आरोपों में सच्चाई दिखी। 

      फिर क्या था निगरानी ने रिश्वत मांग रहे सीओ को जाल में फंसाने का प्लान बनाया और अंततः सीओ मो. शाह आलम को रंगे हाथ दबोच लिया।

       सीओ मो. शाह आलम की घूस लेते दबोचे जाने की पुष्टि मरौना बीडीओ ने की है। निगरानी आरोपी सीओ को पटना लेकर आ रही है, जहां उनसे विशेष पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई होगी।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!