अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय पंचायत हुआ खुले में शौच मुक्त घोषित

      नगरनौसा, नालंदा (संवाददाता)। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (ग्रामीण) के अंतर्गत नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा पंचायत को रविवार के दिन खुले से शौच मुक्त घोषित कर दिया गया।

      NAGANAUSA1
      हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी शृष्टि राज नगरनौसा मुखिया सुरेंद्र प्रसाद को नगरनौसा खुले में शौच मुक्त पंचायत का प्रस्सति पत्र देते हुये

      यह घोषणा पंचायत प्रतनिधियों का एक सम्मान समारोह का आयोजन कर नगरनौसा मुखिया सुरेंद्र प्रसाद उर्फ़ बाबू साहब को नगरनौसा खुले में शौच मुक्त पंचायत का प्रस्सति पत्र अनुमंडल पदाधिकारी शृष्टि राज ने दिया।

      इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख अन्तरा देबी, उपप्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अरबिन्द कुमार सिंह, सीओ कुमार विमल प्रकाश, मनरेगा पीओ सुनील कुमार, सीडीपीओ अंजू कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुक्ल पानी शुक्ला, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार रौशन, आवास सुपरबाइजर बिजेंद्र कुमार, मुखिया महेंद्र सिंह, राजू चौधरी, अरुण कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, सरपंच अमरजीत कुमार सिंह, कुसुम देबी, संजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य धनन्जय कुमार सहित दर्जनों वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

      कार्यक्रम में बीडीओ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगरनौसा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद उर्फ बाबू साहब के अथक प्रयासों का  नतीजा है कि पूरे नगरनौसा प्रखंड में एकमात्र नगरनौसा पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित हुआ है। नगरनौसा पंचायत खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित होते ही पंचायत के अमलोगों का दायत्व भी बढ गया है। सभी लोग शौच के लिए  हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।

      सीओ कुमार बिमल प्रकाश ने नगरनौसा पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोसित होने पे पूरे पंचायत के सभी जनप्रतनिधियो के साथ पंचायतबासियों को बधाई देते हुए कहा कि नगरनौसा प्रखंड के एक मात्र नगरनौसा पंचायत खुले में शौच मुक्त होने बाला पंचायत हैं।आज नगरनौसा पंचायतबासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। आप सभी लोग हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।शौचालय प्रयोग करने से गंदगी के साथ साथ अस-पास के वातावरण स्वच्छ रहता है जिससे बीमारियां होने की संभावना कम होती है। खुले में शौच करने बाले बाले के लिए निगरानी समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!