पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना एडीजी मुख्यालय एस के सिंघल ने सिपाही बहाली फर्जीवाड़ा मामले में 232 सिपाहियों का चयन रद्द होने और उनके खिलाफ प्रथमिकी दर्ज होने के बाद सबों को गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है।
बता दें कि बिहार पुलिस में बीते दिनों 9839 सिपाहियों की बहाली की गयी थीं। बहाली प्रक्रिया के शारीरिक परीक्षा में शामिल कुल 9839 सिपाहियों में 235 की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। उनके हैंड राइटिंग को फोरेंसिक में जांच के लिए भेजा गया था।
उस जांच में 232 सिपाहियों का जो रिपोर्ट आया, वह संतोषजनक और सही नहीं पाया गया। इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गर्दनीबाग थाना में कांड संख्या -500/ 18 ,दिनांक -2 नवंबर 2018 ,धारा -419 ,468,471 472 एवं 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया हैं ।
बकौल एडीजी मुख्यालय एस के सिंघल, फर्जीबाड़ा के आरोपी 232 सिपाहियों का औपवंधिक चयन रद्द कर दिया गया हैं। साथ ही सभी की गिरफ्तारी के आदेश पटना के एसएसपी को दिया गया हैं।