एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सीजन के साथ ही बाजार में भी कटहल की आवक शुरू हो गई है। वहीं झारखंड के कुरडेग डिविजन में आने वाले मुडाअंबा गांव से लगे जंगली इलाके में कटहल का एक पेड़ लोगों के लिए हैरानी का सबब बना हुआ है।
इस पेड़ पर जड़ से लेकर ऊपरी छोर तक फल लदे हैं। इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि पेड़ के पत्ते भी बहुत कम दिखाई दे रहे हैं।
गांव वालों ने बताया कि पेड़ के तने पर लदे ये कटहल सिर्फ जमीन को ही नहीं छू रहे हैं, बल्कि जड़ के पास जमीन के भीतर भी कटहल के फल होते हैं।
इन्हें खोदकर निकाला जाता है। कटहल के इस पेड़ को देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ रहे हैं।