Home आस-पड़ोस गांवो की समृद्धि से होगा विकसित भारत का सपना पूराः सुजीत

गांवो की समृद्धि से होगा विकसित भारत का सपना पूराः सुजीत

0

जनकल्याण समर्पण संस्थान में झंडातोलन

jan kalyan samarpan sansthanओरमांझी (संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनकल्याण समर्पण संस्थान ढेलवाखुट्टा में संस्थान की डोनर श्रीमती भानु देवी द्वारा झंडा फहराया गया और संस्थान के महासचिव किसलय कुमार, हरातू मुखिया पंचमी देवी, हेसातु मुखिया राजेश पाहन ने समस्त देशवासियों को शुभकामना दी।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने स्वतंत्रता में शहीद वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि हम सबों को मिलकर एक विकसित भारत का सपना साकार करना है और यह तभी संभव है, जब हम गांवों की समृद्धि की ओर विशेष ध्यान देगें। इस झंडातोलन कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद रंजन, सत्यपाल राउत, सुनील कुमार, रमण कुमार, राजकुमार, कुंती देवी, सरस्वती गुरुंग, संपत देवघरिया, मनी रजवार,कृष्णा प्रसाद, प्रदीप कुमार, रवि वर्मा, संदीप सोनी, मघू करमाली समेत भारी संख्या में स्कूली बच्चे और ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version