खबर का असरः बीडीओ ने इसलामपुर क्वंराटाइन सेंटर में उपलब्ध कराई सुविधा

0
296

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर बाजार अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना क्वंराटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें संदेह के अधार पर कुछ लोगों को रखा गया है। जिसमें सुविधा का अभाव था।

बता दें कि इस संबंध में इस को लेकर ‘नालंदा दर्पण’ में 1 मई को खबर प्रकाशित हुआ था। वैसे ही प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सेंटर का जायजा लिया।

इस सबंध में वीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि इस प्रखंड में 1 हजार लोगों को रखने का लक्ष्य रखा गया गया है। जिसमें 5 सौ लोगों को रखने के लिए व्यवस्था कर दिया गया। इसके लिए 13 केंद्र चयन किया गया है। इसमें 7 संचालित केंद्रों में 52 लोग है।

 इन लोगों के बीच मुलभुत सुविधा उपलब्ध करवाते हुए वर्तन, साबुन, सेनटाइजर, मास्क तेल आदि समाग्री उपलब्ध करवाया गया है, ताकि लोगो को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।

वहीं सामुदायिक सेंटर में रहने वाले बालवृंद, अरुण कुमार, पंकज कुमार, आदि ने बताया कि बीडीओ द्वारा खाने-पीने से लेकर अन्य सुविधा उपलब्ध करवाया गया है।

इस मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, शिक्षक गजेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।