“खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में भाग लिया था। इन सबके बावजूद महज 6 सीटें ही ऐसी हैं, जहां पार्टी के उम्मीदवारों को 4 अंकों में मत मिले हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महिमा पटेल 4000 वोट भी बटोर में असफल रहे हैं।”
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार से बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू की पांव पसारने का हर प्रयास औंधे मुंह गिरी है।
इस बार कर्नाटक चुनाव में जदयू का बेड़ा गर्क बरकरार रहा है। नागालैंड चुनाव को यदि छोड़ दें तो विगत वर्षों में संपन्न सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों में जदयू के उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में जदयू उम्मीदवारों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उन्हें मिले वोट काफी दंग करने वाले हैं।
कर्नाटक चुनाव को लेकर जदयू के नेताओं द्वारा बड़े बड़े दावे किए गए थे। वहां स्टार प्रचारकों की भारी-भरकम फौज भी भेजी गई थी।
जानिए जदयू उम्मीदवारों को मिले कितने वोट
सौंदत्ती सीट पर येल्लम्मा ईश्वर चेनप्पा मेलागिरी को 610 वोट
आलंड सीट पर अरुंकुमार सी पाटिल को 2213 वोट
भल्कि सीट पर ईश्वरप्पा चकोटे को 668 वोट
सिंधनूर सीट पर डॉ जलालुद्दीन अकबर को 1240 वोट
गडग सीट पर शिवराद्देपा एस रेडदार को 187 वोट
रोन सीट पर बसवराज देसायी को 83 वोट
नवलगुंड सीट पर गुरुप्पा नागप्पा टोताद को 776 वोट
कुंडगोल सीट पर हाजरातालि अल्लासाब शेख को 7318 वोट
हुबली-धारवाड़-पश्चिम सीट पर जावेदहदम बेलगामकर को 414 वोट
रानीबेनूर सीट पर डिलेप्पा केंचचप्पा हिट्टलमानी को 306 वोट
बेल्लारी सिटी सीट पर तापल गणेश को 233 वोट
कुडलिगी सीट पर जी एशाप्पा को 957 वोट
होलकररे सीट पर एच रामचंद्रप्पा सीट पर 203 वोट
मायाकोंडा सीट पर एम बसवराजा नाइक को 16640 वोट
चन्नगिरी सीट पर महिमा जे पटेल को 3954 वोट
कुंडापुर सीट पर राजीव कोटियन को 2628 वोट
चिकनायकनहल्ली सीट पर एम वी रेड्डी को 269 वोट
तुमकुर शहर सीट पर वीरप्पा देवारू आर एस को 131 वोट
कोलार सीट पर के आर एस सुधाकर गौड़ा को 202 वोट
दशरहल्ली सीट पर डॉ एन निथनंद को 128 वोट
महालक्ष्मी लेआउट सीट पर पद्म एच को 260 वोट
हेब्बल सीट पर अतीया असगर को 34 वोट
बसवानागुड़ी सीट पर डी एम भट्टाद को 119 वोट
दोडाबादबल्लापुर सीट पर एस पुरुषोत्थम को 132 वोट
नीलमंगल सीट पर बी राम्याह को 932 वोट
पुट्टूर सीट पर अब्दुल मजीद कोल्पे को 527 वोट
पेरियापत्ना सीट पर महादेव स्वामी को 206 वोट