अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      करायपरसुराय प्रमुख-उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव खारिज

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखंड व उप प्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को खारिज हो गया।

      प्रखंड कार्यालय में आहूत बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी दस पसं सदस्यों को उपस्थित होना था, मगर प्रमुख व उपप्रमुख के अलावा दूसरा कोई भी सदस्य हाजिर नहीं हुआ।22

      लंबी प्रतीक्षा के बाद दोपहर ढाई बजे बीडीओ मीनू श्रीवास्तव ने घोषणा की कि प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध लायाग गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।

      उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले एक भी सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे।बीडीओ की घोषणा के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में पहले से जुटे प्रमुख मिना देवी व उपप्रमुख संगीत देवी के समर्थक खुशी से झूम उठे।

      प्रमुख के कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी करते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।

      मालूम हो कि अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन को लेकर प्रखंड परिसर में धारा 144 लगा दी गई थी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्डाधिकारी पंचयात राज पदादिकारी मुकुल रंजन के साथ पुलिस पदाधिकारी साथही काफी संख्या में जवान तैनात किए गए थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!