सरिया (आसिफ अंसारी)। समावेशी शिक्षा के तहत BRC सरिया में एक दिवसीय अभिभावक परामर्श प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन B.E.O. राम सेवक दांगी ने किया।
इस अवसर पर R.T. राकेश कुमार तथा बलवंत कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों का विद्यालय भेजने हेतु जोर दिया। जिससे दिव्यांग बच्चे को सामान्य बच्चों के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में अपेक्षित सफलता मिले। वहीँ जरूरतमंद बच्चों को जरूरत के अनुरूप उपयुक्त वातावरण एवं अनुकूल पाठ्यक्रम के तहत शिक्षित करने की बात कही।
जबकि एल.एन. पांडेय ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समावेशी कार्यशाला में जागरूक होकर ससमय पहूंचाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जिससे सरकार का लक्ष्य पूरा हो सके।
वहीँ “नारी उत्थान मंच” के सचिव श्रीमती किरण वर्मा ने कहा कि निशक्त बच्चों की देख- भाल लाड- प्यार व सही समय पर चिकित्सीय उपचार किया जाये जिससे वैसे बच्चों में हीन भावना उत्पन्न ना हो तथा वे भी समाज को कुछ दे सके।
शिविर के अंत में जरुरत मंद 50 बच्चों के बीच c.p. chair का वितरण किया गया।
इस मौके पर बी.पी.ओ. के.डी. सिंह ,गंगाधर पांडेय, उमा शंकर यादव,भागवत दास, कविता देवी, निर्मला देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, बबलू यादव, राजू मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे