एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखण्ड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय सतरजाबाग में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घटान डियावां सीआरसी कोडिनेटर शशिकिरण चौधरी व गुटखा छोड़ आंदोलन के आसुतोष मानव ने फीता काटकर उद्घटान किया। कोडिनेटर ने हाथों मेडल से अष्टम के छात्र छात्रों को सम्मानित किये जाने वाले टॉपरों के चेहरे खिल उठे।
उसके बाद उन्होंने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए र पठन- पाठन, परीक्षा का सत्र, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ- साथ विद्यालयों के विकास पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र के लिए दीक्षांत में उपाधि प्राप्त करना उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण एवं गौरवशाली दिन होता है। उसके बाद ही वह जीवन संघर्ष के क्षेत्र में पदार्पण करता है। उपाधि प्राप्त छात्र- छात्राओं से कहा कि अपने जीवन में नैतिक मूल्यों के साथ ही अनुशासन, प्रेम, सहयोग, एकता, समन्वय तथा भाईचारा का समावेश करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र- छात्राएं जिन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त नहीं किया है उन्हें अपने सहयोगी मित्रों से प्रेरणा लेकर भविष्य में सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
समारोह के विशिष्ट अतिथि गुटखा छोड़ आंदोलन के आशुतोष मानव ने कहा कि तृतीय दीक्षान्त समारोह में जिन छात्र छात्रों को स्कूल से प्रमाणप त्र देकर बच्चो को हाई स्कूल में नवम वर्ग में नामंकन कराकर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रौशन करे।
वहीं सतरजाबग स्कूल के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को सातरजाब स्कूल से 18 छात्र व 14 छात्रओ को विद्यालय प्रमाणपत्र देकर विदाई दिया गया।
मौकेपर शिक्षक उमेश कुमार,उपेन्द्र कुमार,नूरी,सिमा कुमारी,रिंकू गुप्ता,रिंकी कुमारी,मो. मजहर अंशरी, देवीणारण चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।