“छानबीन में जुटी पुलिस को परिजनों द्वारा बताया गया कि गोलू अंतिम बार उसे इस्लामपुर में देखा गया। गोलू शहर के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है।”
घर से निकला था स्कूल, नहीं लौटा
हिलसा(चन्द्रकांत)। चार दिन पहले स्कूल के लिए निकले गोलू के घर से नहीं लौटने परिजन काफी चिंतित हैं। मूलत: खोदागंज थानाक्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र शंकर प्रिया उर्फ गोलू हिलसा शहर के पटेलनगर मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था।
ग्यारह वर्षीय गोलू शहर के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है।
हर रोज की तरह गत 21 जुलाई को गोलू नीयत समय पर घर से स्कूल जाने के निकला था।
देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो खोजबीन शुरु की।
नाते-रिश्तेदारों के यहां भी गोलू का कोई अता-पता नहीं चलने पर रविवार को हिलसा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
छानबीन में जुटी पुलिस को परिजनों द्वारा बताया गया कि अंतिम बार उसे इस्लामपुर में देखा गया।
जमीन को लेकर झड़प में हुई फायरिंग, दो गये जेल
जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में हवाई फायरिंग की गई। यह घटना रविवार को जूनियार गांव में हुई। विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर दौलतपुर गांव निवासी रामबली प्रसाद एवं जूनियार गांव निवासी धनेश्वर प्रसाद के बीच विवाद हुआ।
दोंनो के बीच पहले कहासुनी और गॉली-गलौज हुई। इसके बाद दोंनो पक्ष एक-दूसरे को देख लेने और दिखा देने की बात कहते हुए इधर-उधर गए और थोड़ी देर बाद हवाई फायरिंग करने लगे।
थानाध्यक्ष आरके झा ने पूछने पर बताया कि इस संबंध में दोंनो ओर से एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में नामजद अभियुक्त बने धनेश्वर प्रसाद और रामबली प्रसाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।