एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सुविचारों को सभी कार्यालयों के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है।
विभागीय अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को कार्यालय पत्रांक-3 एम-21/2018 द्वारा दिए निर्देश में लिखा है कि राज्य के समावेशी विकास तथा सुशासन के संदर्भ में महात्मा गांधी के सुविचार आज भी प्रासांगिक है। राज्य के नागरिकों एवं सरकारी सेवकों के संदर्भ में दो विचार महत्वपूर्ण हैं।
अतएव महात्मा गांधी के उक्त वर्णित दोनों सुविचारों को राज्य सरकार के सभी विभाग-कार्यालय के मुख्यद्वार पर सुंदर अक्षरों में प्रदर्शित किया जाए और दिए गए निर्देश का शीघ्र एवं दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु अधिनस्थों को निदेशित किया जाए।