अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      अडानी पावर प्लांट को लेकर बवंडर, लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

      ADANI SCANDLE 1गोड्डा (नागमणि कुमार)। यहां अडानी पावर प्लांट को लेकर हुई पर्यावर्णीय जनसुनवाई में आज खूब बवंडर मचा। दिन के करीब 11 बजे से शुरू हुई जनसुनवाई में अडानी के समर्थकों और विरोधियों को अलग-अलग अंदाज में अडानी का समर्थन और विरोध करते हुए देखा गया।

      हाथों में अडानी के समर्थन और विरोध की तख्तियां लिए लोग पूरे कार्यक्रम के दौरान बवाल काटते नजर आए। कार्यक्रम शुरू हुए 20 मिनट हुआ ही था कि माइक न मिलने के कारण एक महिला द्वारा आपत्ति दर्ज की गई।

      इसके थोड़ी देर बाद अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखने की अपील की, मगर मौका फिर भी नहीं दिया गया। बार-बार अडानी समर्थकों को ही माइक दिए जाने की कहानी अडानी का विरोध कर रहे लोगों को रास नहीं आई।

      जब लोगों ने आपत्ति तेज कर डाली तो पुलिस ही वहां खड़े लोगों से उलझने लगी। जिसके तत्काल बाद कार्यक्रम स्थल रणभूमि बन गया। कुर्सियां फेंकने का सिलसिला शुरु हुआ तथा अडानी के खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई।

      भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल द्वारा तत्काल बल प्रयोग शुरू हुआ तो दूसरे तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद माहौल पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई। इसके बाद पुलिस बल द्वारा लाठी चार्ज किया गया तथा 10-12 आंसू गैस फायर किया गया।

      लोगों का आरोप है कि पर्यावरणीय जनसुनवाई का मंच पूरी तरह से अडानी पदाधिकारियों द्वारा हाइजेक कर लिया गया था। जितने लोगों को बोलने का मौका दिया गया वो सभी अडानी समर्थक थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!