“यह होर्डिंग–पोस्टर कल देर शाम तक नहीं लगी थी। जाहिर है कि सरकारी कार्यालय परिसर में ऐसे बड़े-बड़े जातीय होर्डिंग रात अंधेरे लंबी समयावधि के दौरान लगाई गई है….”
इस्लामपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड-अंचल मुख्यालय परिसर की अजीब तस्वीरें आई है। वहां बिहार शरीफ सोगरा हाई स्कूल मैदान में 9 दिसबंर को आयोजित एक जाति विशेष की महापंचायत के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं।
फिलहाल नालंदा जिले में सरकारी जाति होने का ठप्पा झेल रहे कुर्मी जाति के सम्मान एवं अधिकार के लिये लगे महापंचायत पोस्टर में आयोजक कुर्मी शक्ति संघ को बताया गया है। संघ का अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह के नाम के साथ बड़ी तस्वीर लगी है।
बड़े पैमाने पर लगे होर्डिंग पोस्टर की बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। किसी ने उनसे इस संबंध में कोई विचार विमर्श या अनुमति नहीं ली है। किसी ने रात अंधेरे ऐसा काम किया है।
उधर, इस्लामपुर के अंचलाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि इस मामले की सूचना मिलते ही वे काफी गंभीर हैं। रात अंधेरे किसी भी व्यक्ति या संगठन को ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए। प्रखंड-अंचल कार्यालय परिसर की जमीन पर लगे सारे होर्डिंग पोस्टर जल्द हटवा दिये जाएंगे।
बहरहाल, सवाल उठता है कि जिस तरह से बड़े होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें काफी समय लगे होगें। इस अंतराल में सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाले थाना पुलिस कहां झक मार रही थी। क्योंकि यहां अंचल-प्रखंड परिसर की सुरक्षा भी काफी अहम मायने रखती है। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी समेत अन्य सरकारी कर्मी सपरिवार रहते हों।