हिलसा (धर्मेन्द्र)। नालंदा जिले के हिलसा जेल में रहने वाली महिला बंदियों को सकारात्मक सहयोग देने प्रयास किया जाएगा। इसका खुलासा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में गठित समिति के सदस्यों के भ्रमण से हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पाठक आलोक कौशिक की अध्यक्षता में गठित समिति शनिवार को हिलसा जेल पहुंची। समिति के सदस्य जेल में विभिन्न मामलों में बंद महिला कैदियों बारी-बारी से पूछताछ किया।
इस दौरान बंदियों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा के अलावा विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। महिला बंदी से मिले तथ्यों के आधार पर समिति अपनी रिपोर्ट देगी ताकि उसे सकारात्मक सहयोग मिल पाये।
इस मौके पर समिति सदस्य श्रम अधीक्षक पुनम कुमारी, काराधीक्षक युसूफ रिजवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अल्पना कुमारी, पैनल अधिवक्ता जया वर्मा, नीतु कुमारी, प्रियंका सिंहा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना कुमारी, डॉ अरुण कुमार, डॉ शशि शंकर तथा कानूनी परामर्शी संजय कुमार सिंह मौजूद थे।