धनबाद। सेल चासनाला कोलियरी में अनुकंपा के आधार पर दी जाने वाली नौकरियों में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
यह खुलासा अपने फेसबुक वाल पर सफल इंडिया मिशन के प्रदीप महतो ने किया है। वह लिखते हैं कि ठेका मजदूर दुर्गाचरण राय पिता श्री शरद राय की मौत चासनाला कोलियरी में हुई एक दुर्घटना हो गई थी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक मजदूर के आश्रित को चासनाला कोलियरी द्वारा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया गया। किन्तु नौकरी उसकी पत्नी श्रीमती कल्पना राय को न देकर किसी और को दे दिया गया।
फिलहाल कल्पना राय के स्थान पर गीता देवी पति गौर राय तत्काल नौकरी कर रही है। गीता देवी ने नौकरी पाने के लिए गलत तरीके से अपना वोटर कार्ड व अन्य आवश्यक कागजात बनाये गये।
श्री महतो के अनुसार आज पीड़ित कल्पना राय दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। यह सारा खेल सेल प्रबंधन में सेटिंग के तहत किया गया है। उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच करा पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।