अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      सरायकेला पहुंचे झारखंड डीजीपी, जारी रहेगा ऑपरेशन त्रिशूल

      सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड प्रदेश के डीजीपी कमल नयन चौबे आज सरायकेला पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में चल रहे ऑपरेशन त्रिशूल  का जायजा लिया।

      JHARKHAND DGP IN SARAIKELA 2इस दौरान डीजीपी कमल नयन चौबे जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों गोमियाडीह और रायजामा में बन रहे नए पुलिस पिकेट का निरीक्षण करने के बाद रायजामा पिकेट के पास ही स्थानीय युवकों द्वारा खेले जा रहे फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया और फुटबॉल खेल का लुफ्त भी उठाया।

      इस दौरान डीजीपी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार नगद ईनाम भी देने की घोषणा की। उन्होंने पुलिस को क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास की दिशा में के काम करने के लिए प्रेरित किया।

      वहीं उन्होंने साफ कर दिया है कि राज्य में नक्सलवाद के खात्मे तक ऑपरेशन त्रिशूल जारी रहेगा।

      इस दौरान सीआरपीएफ के डीजीपी, कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी, रांची रेंज के सीनियर पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ 196 बटालियन के कमांडेंट एवं जिले के एसपी मौजूद रहे।JHARKHAND DGP IN SARAIKELA 4JHARKHAND DGP IN SARAIKELA 3 JHARKHAND DGP IN SARAIKELA 5

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!