अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      सरकारी दफ्तरों में देखिए स्वच्छता अभियान का आलम

      सवाल  उठता है कि आखिर पूरे जिले को स्वच्छता का संदेश देने वाला जिला मुख्यालय अगर गंदगी से सराबोर है, तो यह दूसरों को स्वच्छता का क्या संदेश दे सकता है…”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सरायकेला-खरसावां जिले में स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जैसा कि आप इन तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं।22

      ये है सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय परिसर का शौचालय। इन तस्वीरों को देखकर आप स्वतः ही अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर यहां क्या हो रहा है।

      बता दें कि निबंधन कार्यालय में औसतन प्रतिदिन 100 से ज्यादा महिलाएं आती है, जिनका यहां किसी ना किसी चीज का निबंधन होता है। जरा कल्पना कीजिए उन महिलाओं पर क्या गुजर रही होगी, जिन्हें शौचालय का प्रयोग करना पड़ता होगा। उनके सामने कैसी विषम स्थिति होती होगी।

       तस्वीरों में आप देख सकते हैं, निबंधन कार्यालय के लिए कुल 4 शौचालय बनाए गए हैं, जिनमें तीन में ताले लटके रहते हैं। एक शौचालय खुली रहती है, महिला हो या पुरुष सभी को इसी शौचालय का प्रयोग करना पड़ता है।

      1अब जरा सोचिए इस बदबूदार और गंदे शौचालय में महिला कैसे कदम रखती होगी। पूरा निबंधन कार्यालय बदबू से मदहोश रहता है। लेकिन लोग यहां मजबूरी में अपनी बारी के इंतजार में बैठे रहते हैं।

      हालांकि इस संबंध में हमने रजिस्ट्रार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन रजिस्ट्रार साहब अपने कक्ष में नजर नहीं आए। उसके बाद हमने मामले से जिला के प्रभारी डीसी संजय कुमार को अवगत कराया।

      इससे पूर्व भी उनके संज्ञान में यह मामला आ चुका था, उन्होंने फौरन अपने मातहत को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इसे एक भूल बताया और कहा कि वाकई यह एक निंदनीय एवं गम्भीर मामला है।

      हालांकि यह नजारा केवल निबंधन कार्यालय का है, जबकि यहां के अन्य विभागों का भी कमोबेश यही हाल है ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर पूरे जिले के सभी कार्यालयों में महज खानापूर्ति हो रही है। ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!