Home आस-पड़ोस समाज के अंतिम पायदान के लोगों को दिलाएं योजनाओं का लाभ: डॉ....

समाज के अंतिम पायदान के लोगों को दिलाएं योजनाओं का लाभ: डॉ. त्यागराजन

आरआईसीसी राजगीर में जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग-अतिपिछड़ा वर्ग के हितार्थ संचालित योजनायों को लक्षित वर्ग तक पहुचाने के उद्देश्य से विकास मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया……”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। जिला पदाधिकारी के द्वारा ‘मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उधमी योजना, मुख्यमंत्री अनु जाति/ अनु जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अनु जाति अनु जनजाति छात्रावास योजना एवं छात्रावास खाद्यान्न योजना’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।dm nalanda in rajgir 4

जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी विकास मित्रों को इन योजनाओं का पूरा प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को दिलाने का निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी विकास मित्रों को उद्यमी योजना के अंतर्गत कम से कम 50 लोगो को लाभान्वित करने का निदेश दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने ग्राम परिवहन योजना,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने अनु जाति अनु जनजाति उद्यमी योजना तथा जिला कल्याण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि,छात्रावास अनुदान योजना एवं खाद्यान्न योजना की विस्तृत जानकारी दी।

जिला पदाधिकारी ने ‘सतत जीविकोपार्जन योजना’ एवं ‘महादलित टोला समग्र उत्थान योजना’ का भी लाभ अधिक से अधिक लक्षित समूह के पात्र लोगों तक पहुचाने हेतु विकास मित्रों को अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा।

किसी भी योजना के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे, इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करें।

बैठक में राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित विकास मित्र आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version