एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सरायकेला-खरसावां पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी चंद्रमोहन सोय को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि बीते 12 मार्च की रात्रि को कुचाई थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के समीप राजकिशोर मुंडा नामक युवक की लाश मिली थी।
उस वारदात की जांच के क्रम में पाया गया कि मृतक और आरोपी दोनों के बीच समलैंगिग प्रेम प्रसंग था। और घटना के दिन दोनों मागे पर्व देखकर लौट रहे थे कि इसी बीच दोनों के बीच रास्ते में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई, जिससे आवेश में आकर आरोपी चंद्रमोहन सोय ने अपने साथी की टांगी से मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं सरायकेला पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी के पास से कुल्हाड़ी और एक मोबाईल फोन बरामद किया है।