गोड्डा (नागमणी)। झारखंड में अल्पसंख्यक समाज सरकार की उदासीनता का शिकार नज़र आ रहा है। पदाधिकारियों की बेपरवाही के कारण आल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र विकास से कोसों दूर नज़र आ रहा है; आलम यह है कि जिला मुख्यालय के सदर क्षेत्र में भी हास्यास्पद तस्वीरें देखने को मिल रही है।
ताज़ा वाकया भाजपा विधायक अमित मंडल के विधानसभा क्षेत्र सदर गोड्डा का है। नगर पंचायत गोड्डा के वार्ड नम्बर 16 में स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय असनबनी, जहां पढ़ने वाले बच्चे को शौचालय के पास बैठकर मध्याह्न भोजन करते देखा जा रहा है।
बेहद चौंकाने वाली ये तस्वीरें ऐसे विद्यालय की है, जो जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय से मात्र 400 मीटर की दूरी पर स्थित है।
लगभग 150 बच्चे यहां नामांकित हैं, 4 शिक्षक हैं मगर कैम्पस काफी छोटा होने के कारण पढ़ने वाले बच्चे विद्यालय से बाहर जहां-तहां भोजन करने को मजबूर नज़र आ रहे हैं।
विद्यालय के प्रध्यापक मो. शहनाज ने जानकारी दी कि विद्यालय काफी अव्यवस्थित है। बोन्ड्रीवाल नहीं होने के कारण असुरक्षा का आलम बना रहता है, वहीं विद्यालय में दो चापानल है, जिसमें से एक खराब पड़ा हुआ है।
शौचालय की भी ठीक-ठाक नहीं है वहीं नगर पंचायत द्वारा बनाए गए शौचालय में भी ताला लटका हुआ है।