“पूरे मामले की जांच CID के एडीजी अजय कुमार सिंह कर रहे हैं। सीएम ने कहा है कि मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए।”
रांची (संवाददाता)। झारखंड के सीएम रघुबर दास ने शिव सरोज कुमार के सुसाइड नोट वाले प्रकरण पर राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर इस पूरे मामले की जांच कराते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
सीएम ने आदेश दिया है कि यदि पुलिस के पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम शिव सरोज कुमार की आत्महत्या की घटना से बहुत व्यथित हैं तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना प्रकट की है।
ज्ञात हो कि शिव सरोज कुमार ने ईमेल के द्वारा भेजे अपने सुसाइड नोट में चुटिया थाना प्रभारी और सिटी डीएसपी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उधर रांची के चुटिया थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।