23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    शिक्षक संघ ने नए डीईओ की आवभगत की

    बिहारशरीफ (संवाददाता)। जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के कार्यालय में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व मे उपाध्यक्ष सुनैना कुमारी, सचिव धर्मेद्र कुमार, महासचिव मो इरफान मल्लिक, राज्य प्रतिनिधि मदन कुमार, प्रवक्ता सुधीर कुमार पाण्डेय, हरनौत प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ,उपाध्यक्ष दिव्यसम्बल कुमार ,अखिलेश प्रसाद, चण्डी प्रखंड के अध्यक्ष जन्म जय कुमार शाही ने नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विमल ठाकुर का स्वागत माल्यार्पण एवम् बुके देकर किया ।

    इस अवसर पर शिक्षकों के दो अहम् मुद्दे सातवें वेतनमान में पुनरीक्षित वेतन फ़िक्सेसन तथा डी एल इ डी (ओ डी एल)2013 – 15 और 2014 -16 सत्र में उतीर्ण शिक्षकों को परीक्षाफल प्रकाशन के तिथि से प्रशिक्षित वेतन देने हेतु बात की गयी तथा समस्याओं का ज्ञापन डीईओ को दिया गया । जिसपर डी ई ओ ने इसका जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया ।

    उनके द्वारा जिले के सभी प्रखंडो के बी ई ओ के साथ बैठक कर इसे एकरूपता हेतु निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही डीईओ ने संघ के प्रतिनिधियो से कहा कि शिक्षको की समस्या और शिक्षा मे सुधार के लिए हमेशा कार्यालय मे आकर संघ सुझाव दे । मै उसे तुरन्त निष्पादित करूंगा ।

    इस अवसर पर नवल किशोर शर्मा, के के ब्रह्मचारी, मुकेश कुमार, अति उत्तम कुमार , अजय कुमार, राजीव रंजन पाण्डेय सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य और अन्य प्रखंड के प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!