बिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)। नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत अंतर्गत महमदपुर गांव में राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 30A दनियावां-बिहार शरीफ़ मुख्य मार्ग पर अवस्थित एकता शक्ति फाउंडेशन(मिडे मिल एनजियो) से निकलने बाली दूषित पानी के दुगंध से आने-जाने बाले राहगीरो व सफ़र कर रहे यात्रीयों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी मोटरसाइकिल, मैजिक,ऑटो जैसे खुले गाड़ी में सफ़र करने बाले यात्री को हो रही हैं। साथ ही आस पास गांव से पढ़ाई करने आने बाले छात्र-छात्राओं को भी उक्त स्थान से गुजरने पे द0दौडक़र पार होना पड़ता है।और नाक को मजबूरन बंद करना पड़ता है।
एकता शक्ति फाउंडेशन(मिडे मिल एनजियो) से निकलने बाली दूषित पानी के दुगंध इतना तेज हैं कि हबा चलने पे एक किलोमीटर एरिया चारों तरफ सिर्फ़ दूषित पानी के दुगंध ही दुगंध होता है।जिससे उक्त स्थान के अस-पास निवास करने बाले को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्या कहते है स्थानीय लोग
स्थानीय निवासी संजय कुमार,बिकास कुमार,कुंदन कुमार,अयोध्या प्रसाद सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि रामघाट बाजार के पास महमदपुर गांव में राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 30A मार्ग पे अवस्थित एकता शक्ति फाउंडेशन(मिडे मिल एनजियो) जो नगरनौसा-चंडी प्रखंड के सैकड़ो प्राथमिक व मध्य बिद्यालय में बच्चो को मिडे-मिल का भोजन पहुचाने का कार्य करती हैं।भोजन बनाने के दरमियां गिरने बाली गंदा पानी इतना ज्यादा दुगंध देती है कि नाक नही दिया जाता।
साथ ही एकता शक्ति फाउंडेशन(मिडे मिल एनजियो) के पास गिरने बाली गंदा पानी में दर्जनों सुअर आकर अपना भोजन करती हैं जिससे गंदी इतना बढ़ जाता है कि दुगंध हद से ज्यादा हो जाता है।जिससे कई प्रकार के संक्रमण बीमारियां होने की आशंका व्यक्त रहती है।लेकिन फिर भी एकता शक्ति फाउंडेशन(मिडे मिल एनजियो) के प्रसाशन इस बात पे कोई ध्यान नही देते है।
क्या कहते हैं डॉक्टर
नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कृष्ण कन्हैया ने बताया कि गंदा पानी जमा होने से उससे निकलने बाली दुगंध से कई प्रकार के संक्रमण बीमारियां होने का डर लग रहता है।साथ ही वॉटर फाल्ट से टाइफायड,जॉन्डिस,डारिया आदि संक्रमण बीमारियां होने की प्रबल सम्भबनाये रहती हैं
क्या कहते है एकता शक्ति फाउंडेशन के प्रबंधक
एकता शक्ति फाउंडेशन(मिडे मिल एनजियो) महमदपुर के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि पानी से निकलने बाली दुगंध से लोगो को परेशानी हो रही है।पानी को आगे गिराने को लेकर पम्प जोड़ मिटी भराई किया जाएगा।इस संबंध में
प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरनौसा भी मामले की जांच कर चुके है