“शनिवार लालू से मुलाकातियों का दिन होता है। इस दिन बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल प्रबंधन की अनुमति से अधिकतम तीन लोगों को लालू से मुलाकात की इजाजत दी जाती है। उधर रिम्स के पेइंग वार्ड में राजद के नेता-कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही…”
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने वाले बिहार के नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी जताने के इरादे से पहुंचे नेता लालू के बुलावे के लिए लंबी लाइन में लगे हैं।
लालू से मिलने बिहार के सुपौल के पिपरा से विधायक यदुवंशी यादव और लोकसभा प्रत्याशी रहे दिनेश कुमार यादव भी पहुंचे।
लेकिन दोनों नेताओं ने पेइंग वार्ड में उनसे मुलाकात के लिए लंबा इंतजार किया, लेकिन लालू की ओर से मुलाकाती सूची में इनका नाम शामिल नहीं किया जा सका।
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव देर से उठने के कारण अपने दैनिक क्रियाकलाप में लगे रहे।
बिहार से राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने लालू यादव से मुलाकात की। लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकल अशफाक करीम मीडिया से मुखातिब हुए, इस दौरान उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और कहा कि उनकी तबीयत अभी ठीक नहीं है, वे परेशान हैं।
उन्होंने लालू यादव को केंद्र सरकार के खिलाफ देश में चल रहे सीएए एनआरसी और एनपीआर के विरोध के हालात की जानकारी दी और कहा विरोध को लेकर लोगों का रुझान गठबंधन के तरफ बढ़ रहा है। राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए जल्द लालू यादव की रिहाई की उम्मीद जताई।
बिहार के राघोपुर के पूर्व विधायक उदय नारायण राय ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर अपने नेता का कुशलक्षेम पूछा। राय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पुरजोर तैयारी में जुटा है।
पहले राघोपुर लालू के लिए छोड़ा, तो वे मुख्यमंत्री बने। इस बार तेजस्वी के लिए छोड़ा है तो वे भी अगली बार मुख्यमंत्री बनेंगे।
लालू की तबीयत का जिक्र करते हुए उदय नारायण राय ने कहा कि उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है।
इधर दिल्ली से मिलने पहुंचे लालू के करीब डॉक्टर आई सर्जन मनीष कुमार ने कहा कि लालू के स्वास्थ्य को लेकर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। वे यहां शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे थे। डॉ मनीष कुमार लालू प्रसाद से मुलाकात कर आशीर्वाद लेने आए थे
रिम्स में अपने नेता लालू प्रसाद यादव की सेहत-नेमत की कामना करते हुए यहां राजद के नेता-कार्यकर्ताओं ने लालू चालीसा का पाठ किया।
झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अगुआई में नेताओं ने लालू चालीसा पढ़कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अभय सिंह ने कहा कि जिस तरह हनुमान चालीसा के पाठ से संकट दूर होता है, उसी तरह लालू चालीसा का पाठ कर वे लालू की अच्छी सेहत की प्रार्थना कर रहे हैं।
रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार लालू तरोताजा नहीं महसूस कर पा रहे हैं। दांत उखाड़ने की वजह से लालू के चेहरे पर सूजन है।
वे फिलहाल लिक्विड डायट ले रहे हैं। इस कारण से उन्हें संतुलित आहार नहीं दिया जा रहा है।
डेंटल के डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक मुलायम खाना खाने की दी सलाह लालू को दी है। इससे उनके पाचन क्रिया पर भी असर पड़ रहा है।
उधर, लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स भेजने की तैयारी के बीच उनकी सेहत की गहन जांच के लिए अब तक मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है।
लालू की देखरेख कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने लालू की गंभीर बीमारियों के सही इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग से रिम्स प्रबंधन को अवगत करा दिया है।
हालांकि मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। लालू को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की चल रही तैयारी के बीच वे प्रोस्टेट और किडनी की समस्या से परेशान हैं।