“बिहार की राजनीतिक में कब क्या अप्रत्याशित हो जाएँ जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है…”
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क ब्यूरो)। सीएम नीतीश कुमार की धूर विरोधी मानी जाने वाली राबड़ी देवी और सीएम नीतीश कुमार उस समय से चर्चा में आ गए जब राबड़ीदेवी ने उन्हें गुलदस्ता सौंप कर विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन स्वागत किया।
गुलदस्ता सौंपे जाने के बाद से ही दोनों की चर्चा राजनीतिक गलियारे में चल रही है।
सोमवार से बिहार विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हुई। बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष और परिषद के सभापति ने औपचारिक रूप से सीएम नीतीश कुमार का स्वागत गुलदस्ता से किया।
वहीं विधान परिषद् में पूर्व सीएम राबड़ीदेवी ने भी सीएम को गुलदस्ता देकर उनका परिषद् में स्वागत किया। इस अप्रत्याशित घटना को लेकर राजनीतिक हलके में चर्चा और कयास लगाए जा रहा है कि चुनावी साल में राबड़ीदेवी का यह व्यवहार कुछ न कुछ राजनीतिक खिचड़ी पका कर ही दम लेंगी।
राबड़ी देवी सीएम पर लगातार हमला करती रही है। खासकर तब से जब से महागठबंधन टूटा। लेकिन बजट सत्र के पहले दिन राबड़ी देवी के इस अंदाज से भाजपा भी दंग रह गयी।
कुछ विरोधी नेता तो चटखारे लेकर चर्चा करते हुए भी देखे गये कि भाजपा नेताओ के चेहरे उस समय देखने लायक थे।
राजनीतिक में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। शायद राबड़ी देवी का गुलदस्ता भेंट करना महज एक औपचारिकता हो, लेकिन राजनीतिक कयास बढ़ा दिया है।