अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      रहुई बाजार में चल रहा है आधार के नाम पर अवैध कमाई का धंधा

      रहुई थाना क्षेत्र के बाजार में बनाई जा रही अबैध रूप से आधार कार्ड का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। सरकारी विद्यालयो में आधार मांगने से रहुई स्थित बाज़ार में दर्जन भर आधार की अबैध दुकान खुल गयी और प्रति बच्चे 150 रुपए बसूली जा रही है।

      यहां तक कि  कॉमन सर्विस सेंटर के नाम पर भी वसूली हो रही है। नाम व पते की सुधार में सरकारी तौर पर जहां 25 रुपये व आधार बनना निशुल्क है, वहीं ग्राहकों से 100 से 300 रुपये तक की राशि वसूली जा रही है।

      महादेव स्थान के निकट आधार केंद्र चला रहे दुकानदार शशि कुमार एवं अंकित कुमार ने बताया कि रहुई प्रखण्ड में लगभग 15 दुकान हैं,  जो आधार बनाने का कार्य के नाम पर स्थनीय अधिकारियों से मिल कर दुकान चला रहे हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!