अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      मख़दूम तालाब के निरीक्षण बाद नालंदा डीएम का ये निर्देश

      बिहार शरीफ ( एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।  नालंदा डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम ने अधिकारियों के साथ रविवार को बड़ी दरगाह स्थित मख़दूम तालाब का निरीक्षण किया।

      डीएम ने अधिकारियों को तालाब में गिरने वाले नाले के पानी को बंद कर नया नाला बनाने और तालाब के पश्चिम और उत्तर साइड में सड़क बनाने का आदेश दिया। इसपर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। ईद त्योहार से पहले काम पूरा करने का आदेश दिया।

      तालाब से लोगों की आस्था जुड़ी है। ईद के समय में बाबा मखदूम शेखशर्फउद्दीन अहमद यहिया मनेरी के मजार पर आने वाले श्रद्धालु तालाब में स्नान करते हैं।

      उनका मानना है कि इस तालाब में स्नान करने से बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं। कुछ लोग तालाब में कपड़ा भी धोते हैं। इसी के मद्देनजर डीएम ने तालाब के पास एक बड़ा हौज भी बनाने का आदेश दिया है। जिसमें एक साथ दर्जनों लोग कपड़ा धो सकें ।

      तालाब सिर्फ नहाने के काम आएगा।निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय लोगों से बात की और सीढ़ियों का सौंदर्यीकरण करने के लिए कार्यपालक अभियंता डूडा और पीएचईडी को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।

      मौके पर सैफउद्दीन फिरदौसी(पीर साहब), नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, डीसीएलआर राकेश गुप्ता और दूसरे लोग मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!