अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      ‘मुझसे बड़ा पॉकेटमार तो दारोगा साहब हैं हुजूर’!

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस गिरफ्त में आए एक बदमाश ने कोर्ट में जीआरपी जसीडीह के इंचार्ज को बड़ा पॉकेटमार बताते हुए मुश्किल में डाल दिया है।

      बीते 17 फरवरी को जसीडीह जीआरपी ने गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस से एक जेबकतरे को रंगेहाथ दबोचा था। वह बिहार के पूíणया के केहात थाना अंतर्गत कोराबाड़ी रणभूमि मैदान मधुबनी गांव का रहने वाला है।

      आरोपित के खिलाफ देवघर नगर थाना के कोरियासा मोहल्ला निवासी निर्मल कुमार साह के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच का जिम्मा एएसआइ चांद किशोर सिंह को सौंपा गया था।

      दूसरे दिन बीते 18 फरवरी को आरोपित को जसीडीह जीआरपी ने मधुपुर रेलवे कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। वहां बताया गया कि गिरफ्तार संदिग्ध के पास से 4300 रुपये नकद बरामद हुए हैं।pocketmar daroga 1

      यह सुनकर जज के सामने आरोपित ने बताया हुजूर मेरे पास सिर्फ 4300 नकद नहीं, बल्कि 40 हजार नकद, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी व एक मोबाइल फोन जसीडीह जीआरपी के थाना प्रभारी ने बरामद किया था।

      कोर्ट ने आरोपित को लिखित में बयान देने को कहा। इस पर गिरफ्तार जेब कतरे ने अपना लिखित बयान भी कोर्ट को दे दिया। इसके बाद मामले को फंसता देख जीआरपी ने बाद में एक अंगूठी और मोबाइल जमा करा दिया।

      इसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी अवकाश पर चले गए। इस कारण फिलहाल मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोर्ट इस मामले में संज्ञान ले सकता है।

      वहीं, मामला उजागर होने के बाद से जीआरपी के पदाधिकारियों में खलबली मची हुई है। इस बारे में जब जसीडीह जीआरपी के इंस्पेक्टर इंचार्ज इंदू भूषण कुमार का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद मिला।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!