23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के क्रियान्वयन शिविर का आयोजन

    गिरियक (नालन्दा)। मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को सात निश्चय के तहत क्रेडिट कार्ड, स्वंय सहायता भत्ता, खाता खुलवाने सम्बन्धी एवं कुशल युवा कार्यक्रम के लिए शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रखंड मुख्यालय , कांग्रेस उच्च विद्द्यालय दशरथपुर, हाई स्कूल घोसरावां एवं आआदर्श मध्य विद्द्यालय पावापुरी में आयोजित की गई।

    giriyakइस शिविर में जिला पुष्पांजलि के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ मनोज कुमार, सुनील कुमार एवं आकाश कुमार सिन्हा एवं पुष्पांजली के चैयरमैन डॉ नेयाज अहमद, बीआरसीसी राधे गोविंद, जिला प्रबन्धन एवं परामर्शदाता अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, ने उपस्थित युवा एवं युवतियों को विस्तार पूर्वक सरकार की सात निश्चय योजना अंतर्गत अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए सरकारी लाभ उठाने के बारे में विस्तार से बताये। उन्होंने सात निश्चय कार्यक्रम एवं ओडीएफ कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

    इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ उदय कुमार सभी शिविर में बारी बारी से चल कार्यों की निरीक्षण एवं समीक्षा करते रहे। इस शिविर में क्रेडिट कार्ड , स्वंय सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 15 से 25 वर्ष के छात्र अपना आवेदन जमा कराया गया।

    इस शिविर में पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी , टोला सेवक, विकास मित्र, शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर, जिविका आदि को लोग लगाया गया था। मैनेजर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबन्धक मनोज प्रधान , कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, जेएसएस राकेश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी रविंन्द्र प्रसाद, विद्द्याभूषण प्रसाद, जीविका के अखिलेश कुमार, मनरेगा के वंदना कुमारी सहित पर्यवेक्षक आदि लोग मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!