सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। मिथिला संकीर्तन मंडली के तत्वाधान में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन आदित्यपुर स्थित कल्याण कुंज भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने शिविर में हिस्सा लिया।
आदित्यपुर स्थित कल्याण कुंज भवन में मिथिला संकीर्तन मंडली द्वारा वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस मौके पर यहां रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री रामचंद्र के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित के साथ की गयी। यहां पुरुष के अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित उर्फ बॉबी सिंह ,नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ,अधिवक्ता ओम प्रकाश के अलावा मिथिला समाज के ललन चौधरी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंडली के अध्यक्ष और रक्तदान शिविर के आयोजक रंजीत नारायण मिश्रा ने बताया कि एमजीएम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है वहीं रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों तक निशुल्क रक्त पहुंचाना है।