नालंदा (राम विलास)। सिलाव थाना क्षेत्र के मितमा लूटकांड का उदभेदन बुधवार को राजगीर पुलिस ने किया। उस लूट कांड में 90 हजार रुपये की दिन दहाडे लूट हुई थी । थानाध्यक्ष उदय शंकर ने उस लूट कांड 57 हजार रुपये नगद, एक पैशन प्रो वाइक जिसका नम्बर BR 01L 5341 को बरामद किया है।
राजगीर डीएसपी संजय कुमार ने यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सिलाव थाने के मितमा की एक महिला के साथ 90,000 की लूट की घटना हुई थी।
उसी घटना को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष उदय शंकर के नेतृत्व में राजगीर के बंगाली पाडा, धोबी टोला, कलाली चौक आदि स्थानों पर किराए के मकान में रह रहे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की संघन जांच-पड़ताल की गई।
बंगाली पाडा के भदोखरी मुहल्ला निवासी संतोष कुमार के घर में पुलिस ने सघन जांच पड़ताल किया। उस एक के कमरे से 57,000 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो, जिसका नंबर बी आर जीरो वन एल 5341 है।
उन्होंने बताया कि मौके पर कमरे से अपराधी फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने दो मतदाता पहचान पत्र और एक मोबाइल बरामद किया है।
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजगीर के किसी के मकान में रह कर चोरी छिनतई की घटना को अंजाम अपराधी दिया करता है।
डीएसपी ने राजगीर की जनता से आह्वान किया है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पनाह नहीं दे और उसे पकड़वाने में पुलिस को मदद करें ।
Related articles across the web
Westmoreland high school roundup: Hempfield holds off rival Norwin Skybuds true wireless earphones review: Nifty but pricey Lisa Vanderpump Breaks Down During Teary Chat with Frenemy Lisa Rinna on RHOBH Reunion Panjab University sought sedition charges against students protesting fee hike Thor: Ragnarok is Most Viewed Marvel & Disney Trailer Ever Toyota introduces robotic leg brace to help paralyzed people walk Real Wedding Album: A Beach Bash in Montauk Meet The Wopsters! Gucci Mane & Keyshia Ka’oir Have The PERFECT Wedding Date BaT Auction: 1979 Jaguar XJ12 Series 3 at No Reserve Facebook disrupts suspected spam operation