एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। वेशक नोवेल कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन काफी गंभीर है। आज नालंदा जिले के बेन प्रखंड में हड़कंप मच गई, जब प्रशासन को मलेशिया से एक व्यक्ति के अपने पैत्रिक घर आने की सूचना मिली।
बताया जाता है कि मैजरा पंचायत के कोल्हुआ गांव निवासी मिथलेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र पवन सिंह मलेशिया के एक कंपनी में एग्रीमेंट वर्क करते हैं। वे आज जैसे ही गांव लौटे कि गांव वाले कोरोना वायरस की आशंका में प्रशासन को सूचना दे दी।
फिर क्या था। समूचे प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बेन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. फिरोज, अचंलाधिकारी अंजनी कुमार और थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद मेडिकल टीम के साथ पहुंचे और पवन की जांचोपरांत कोरोना के कोई प्रारंभिक लक्षण न मिलने से राहत की सांस ली।
हालांकि पूछताछ में एनआईआर पवन सिंह ने बताया कि भारत लौटते ही कोलकाता हवाई अड्डा पर उनकी सघन मेडिकल जांच की गई है। फिर भी स्थानीय प्रशासन ने एक आशा कार्यकर्ता को उनकी देख रेख का जिम्मा सौंपते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा गया है।