Home आस-पड़ोस  ब्लॉक चौक की जल जमाव को लेकर गंभीर नहीं है एनएचएआई

 ब्लॉक चौक की जल जमाव को लेकर गंभीर नहीं है एनएचएआई

0

ओरमांझी।  ब्लॉक चौक पर बिन मौसम हल्की बरसात में ही भारी जल जमाव की समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पहले शिकायत मिलते ही एनएचएआई जल निकासी की व्यवस्था करती थी लेकिन अब वह अंधी-बहरी हो गई है।

यहां आए दिन हल्की बारिश में ही पूरा ब्लॉक परिसर जलमग्न हो जाता है। सड़क का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुसने लगता है। कई घंटो तक एक हिस्से के टू लेन पर आवागमन नहीं हो पाता है।

दरअसल, ओरमांझी ब्लॉक के पास फोर लेन सड़क का निर्माण कुछ इस तरह से किया गया है कि पानी का निकास किसी दिशा में संभव है ही नहीं। अभियंतओं ने करीव 200 फीट सड़क के आगे और पीछे काफी ऊंची कर डाली है और जन दबाव में जिस तरह की कलवर्ट नाली का निर्माण करवाया है, वह संकरी और सड़क से ऊंची होने अपेक्षानुरुप पानी नहीं खींच पाता है। दूसरी ओर उसके आगे की निकास अधुरी और बाधित है। लाख शिकायत के बाबजूद इस समस्या का निराकरण नहीं हो सका है।

नतीजतन सड़क हल्की बारिस में ही गहरी झील दिखती है। यहां पर साइड लेन का निर्माण भी नहीं किया गया है। जिससे आम लोग मुसीबत के समय पैदल भी आ-जा सकें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version