एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। सरायकेला जिला पुलिस मुख्यालय की मासिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ सभी डीएसपी, एसडीपीओ शामिल हुए।
इस बैठक में जिले के एसपी कर्त्तिक एस ने बेहतर कार्य और लंबित मामलों के निष्पादन एवं अपराधियों को पकड़ने के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सफलता पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिले में विभिन्न मामलों के 94 अभियुक्तों को फरवरी महीने में पुलिस ने जेल भेजा है. इसके अलावा 27 अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है। वही 392 और 393 के मामले में भी पिछले महीने पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
साथ ही नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस ने बड़ी सफलताएं हासिल की है। इसके अलावा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है, वैसे सभी पुलिस पदाधिकारियों को जिन्होंने इन ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्हें एसपी ने सम्मानित करते हुए मार्च महीने में बेहतर कार्य करने का निर्देश भी दिया।