अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      बिहार में कोरोना की दस्तक, पटना एम्स में एक मरीज की मौत

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। कोरोना ने बिहार में दस्‍तक दे दी है। पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीच्‍यूट में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें एक की मौत भी हो गई है।

      स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जिस मरीज की मौत हुई है, वह पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में किडनी का इलाज करा रहा था। वह मुंगेर जिला का रहने वाला था।

      इसके पहले कोरोनावायरस से संक्रमित देशों से लौटे करीब 550 यात्रियों को विभिन्‍न अस्‍पतालों में सर्विलांस पर रखा गया है।

      स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार-नेपाल सीमा के 49 आवागमन केंद्रों पर भी अभी तक कुल 253089 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। पटना और गया एयरपोर्ट पर भी 20235 यात्रियों की जांच की गई है।

      corona whatyou need todo

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!