एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के बीच शराबबंदी को लोग आसान कमाई की बड़ा जरिया बना रखा है। गांवों की हालत तो बिल्कुल वद्दतर नजर आ रही है।
ये तस्वीरें पटना जिले के फतुहां प्रखंड के जैतीया पंचायत के चकनियामत गांव की है, गौरीचक थाना के अंतर्गत आती है। यहां यह गांव तो एक उदाहरण मात्र हैं। इसके आसपास अनेक स्थानों पर यह धंधा काफी फल-फूल रहा है।
चूकि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय खुद स्वीकार कर चुकें हैं कि बिना थाना की सांठगांठ के अवैध शराब का कारोबार संभव हीं नहीं है तो फिर ऐसे में पुलिस-प्रशासन की बात क्या करने…..!