23.1 C
New Delhi
Tuesday, September 26, 2023
अन्य

    बाबा रामदेव के आगमन की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटे कार्यकर्ता

    बिहारशरीफ (संजय कुमार) पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि के कार्यकर्ता विश्व योग गुरु,  रामदेव  के आगमन की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गये हैं।

    सोमवार को प्रेम पैलेश दीपनगर बिहारशरीफ स्थित पतंजलि योग समिति के अस्थाई कार्यालय में प्रदेश, जिला, अनुमंडल एवं प्रखण्ड प्रभारियों की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुश्री सुधा जी ने कहा कि विश्व योग गुरु  स्वामी रामदेव का आगमन संध्या तीन बजे 8 मई को नालंदा की धरती पर पधारेंगे तथा 9, 10, 11 मई 2018 को बिहारशरीफ-दीपनगर स्थित स्टेडियम के मैदान में योग, विज्ञान तथा निरोगी मानव का निर्माण के गुर बतायेंगे।biharsarif news 1 1

    उन्होंने कहा कि स्वामी जी मानवता का पाठ तथा विश्व के नैतिकता को जगाने एवं लोगो को निरोगी काया बनाने निकले हैं। स्वामी जी के आगमन को लेकर पुरे शहर में स्वागत द्वारा बनाए गये हैं। घर-घर में हैंडबिल पहुंचाने का कार्य को प्रमुखता से करने को कहा गया। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को लेकर सभी जिम्मेवारी सौंपी गई है।

    बैठक में कहा गया कि स्वामी जी लोगों को स्वस्थ्य रहने का मूल मंत्र, घरेलू उपचार, राष्ट्रीयता एवं स्वदेशी का महत्व को समझाएंगे। शिविर में व्यवस्था बनाने को लेकर नवादा, शेखपुरा, नालंदा, पटना, मूंगेर, लखीसराय, जमुई, गया, भागलपुर, बांका, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, आरा सहित नालंदा के पड़ोसी जिले के पतंजलि सदस्य प्रमुखता से भाग लिया।

    सुश्री सुधा जी ने कहा कि सही मानव एवं शिष्ट समरस समाज तथा जन–जन में योग-विज्ञान, ध्यान, प्राणायाम, आयुर्वेद तथा निरोगी मानव का निर्माण करने का लक्ष्यों के साथ नालंदा के लोगों को एकता एवं विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाने के लिए आ रहे हैं। 

    मौके पर राज्य प्रभारी दक्षिण बिहार अरुणेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी 9 मई संध्या 5 बजे से 7 बजे रास बिहारी उच्च विद्यालय नालन्दा तथा 10 मई को संध्या 5 बजे से 7 बजे तक लोगों को योग प्रक्षिक्षण देंगे।

    उन्होंने लोगों से योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

    बैठक की अध्यक्षता सुश्री सुधा जी वरिष्ठ महिला राज्य प्रभारी बिहार झारखंड ने की और मौके पर श्रीमती वीणा जी महिला राज्य प्रभारी उत्तर बिहार, श्रीमती उषा किरण जी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, उदय शंकर प्रसाद मुख्य संरक्षक दक्षिण बिहार, सुनील स्वाभिमानी राज्य प्रभारी दक्षिण बिहार, प्रकाश जी युवा भारत दक्षिण बिहार, पतंजलि योग समिति नालन्दा प्रभारी रामजी प्रसाद यादव, शिक्षक सुजीत कुमार जिला सचिव नालन्दा, योग शिक्षक मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी, विनय कुमार सह प्रभारी नालन्दा, रागिनी आर्या महिला जिला प्रभारी नालन्दा, चुन्नी लाल नालन्दा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, उमाशंकर पासवान पतंजलि जिला प्रभारी रोहतास, सर्बोदय ब्रह्मचारी, अजीत कुमार योग प्रचारक नालन्दा आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!