अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      बराही मोहन मंदिर की यूं हुई स्थापना एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार के शिवहर जिले के बराही मोहन गांव में 28 फरवरी को मन्दिर स्थापना का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यहां भगवान भोलेनाथ सपरिवार, राम दरबार, माँ सरस्वती, संकट मोचन हनुमान की मूर्ति की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा पाठ किया गया।

      11 2यह अनुष्ठान समस्त पूजन आचार्य राघवेन्द्र मिश्रा, वृंदावन के सुघांशु महाराज, धर्म समाज के पूर्व प्राचार्य ज्योतिष्चार्य दिनेश ओझा की उपस्थति में सम्पन्न हुआ।

      यहां सर्वप्रथम प्रथम दिन जल कलश पदयात्रा,दितीय दिन क्रमश अन्न, जल, पुष्प, फल, मिठाई, घृत, धुप में अधिवास, शयन अधिवास, लिन्ग्तो भद्र, नवग्रह, षोडश मतृका पूजन, तृतीय दिन प्राण प्रतिस्था रुद्राभिषेक कार्यकम, प्रसाद वितरण आदि किया गया।

      इस अवसर पर शिवहर के पुलिस अधीक्षक शिवहर, हाजीपुर एडीजे संजय राय, शिवहर सब जज-1 पवन शुक्ला, वाराणसी से राजीव झा, आलोक राय, गोविन्द मिश्रा, मुजफ्फरपुर से श्री राम कुमार, एडीएम सतेन्द कुमार, सोनभद्र उतर प्रदेस जिला परिस द चेयरमैन मनोज सोनकर, जिला शिक्षा पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।aaa 1111

      55 2 3333 1 55 1 66 111 1 222 1 3333 44

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!