एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार के कैमूर जिले में 122 नियोजित शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
इन हड़ताली शिक्षकों के ऊपर निलंबन की कार्रवाई होने से हड़ताली टीचरों में हड़कंप मच गया है। शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से की गई है।
कहा जाता है कि शिक्षकों के उपर यह बड़ी कार्रवाई इंटरमीडिएट की कॉपी के मूल्यांकन से उनके दूरी बनाने के कारण की गयी है। शिक्षा विभाग की ओर से पहले से हड़ताली शिक्षकों के ऊपर इतनी बड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
इसके पहले विभाग की ओर से नोटिस जारी कर मूल्यांकन की ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था।