अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      प्रशासन ने किया बावन बीघा पुदीने पर कब्जा, बनेगा थाना भवन

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। जमशेदपुर का एमजीएम थाना भवन जल्द ही नए स्थान पर शिफ्ट होने वाला है।

      जिला प्रशासन ने एनएच 33 से सटे मुखिया डांगा में करीब पौने दो एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है।

      jamshedpur news 3
      अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा…

      इस संबंध में मानगो अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा ने बताया कि बगैर किसी विरोध के उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है।

      एक सप्ताह के भीतर भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

      वैसे करीब पौने दो एकड़ जमीन पर पुदीने की खेती की गई है। जहां सरकार ने अपने कब्जे में लेकर वहां अपना साइन बोर्ड लगा दिया है।

       

       

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=S5s-sgfwnY4[/embedyt]

      jamshedpur news 1

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!