23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    पुलिस पर पथराव करने को लेकर 17 लोगों पर नामजद मुकदमा

    गिरिडीह (संवाददाता)।  सरिया थाना क्षेत्र के कुसमार्जा गांव में बीते गुरुवार को पुलिसकर्मियों पर उग्र हुए ग्रामीण द्वारा पथराव की घटना की गई थी। जिससे कुछ जवान चोटिल हो गए थे। जिसके विरुद्ध सरिया थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।

    इस संबंध में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि सअनि राम स्वरूप सिंह के आवेदन के आलोक में 17 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त सहित 100-150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें भादवि की धारा 147, 148,149, 353, 307, 323, 324 तथा आपराधिक षड्यंत्र 120 बी लगाया गया है।

    बताते चलें कि कुसमार्जा गांव स्थित खरी खाद में 8 वर्षीय लड़की नुसरत खातून की डूबने से मौत हो गई थी। जिसका शव 5वें दिन गुरुवार को निकला। उक्त शव का अंत्यपरीक्षण हेतु पुलिस शव को बरामद करने गई थी। जहां आक्रोशित ग्रामीण द्वारा पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी तथा पथराव किया गया था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!