Home आस-पड़ोस नालंदाः रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा एक और घुसखोर

नालंदाः रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा एक और घुसखोर

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। पटना निगरानी विभाग की टीम ने थरथरी प्रखंड में एक घूसखोर कर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।

NALANDA CRUPTION1यह मामला नालंदा के थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत का बताया जाता है, जहां निगरानी की टीम ने 10 हज़ार रुपये घुस लेते हुए प्रधानमंत्री आवास सहायक विकास कुमार को रंगे हाथ दबोचा है। विकास को थरथरी प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है।

निगरानी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री आवास सहायक विकास कुमार आवास के लिए सरकार की तरफ से दिए जाने वाली राशि के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है। जिसके बाद निगरानी ने एक जाल बिछा कर विकास को बुधवार को प्रखंड कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर ही रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

विकास निगरानी की टीम के हाथ चढ़ते ही खुद को निर्दोष बताने लगा, पर निगरानी की टीम ने उसके पास से घूस की रकम 10 हजार बरामद कर ली। विकास को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उन्हें पटना ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version