अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      धनबाद रेल मंडल एसपी पहुंचे हजारीबाग रोड स्टेशन

      सरिया(संवाददाता)। धनबाद रेल मंडल के पुलिस अधीक्षक हृदिप पी.जनार्दनन तथा मंडल रेल सहायक सुरक्षा आयुक्त गुरुवार की शाम हज़ारीबाग़ रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां रेल महकमा पूरा चौकस था।

      वहीं रेल एस पी ने जी आर पी थाना गोमो कांड संख्या 15/17 एवं 16/17 से संबंधित विषयों की जांच की तथा गवाहों से बयान लिया। इसके साथ ही रेल यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित आर पी एफ़ जवानों को कई टिप्स दिए।

      रेलवे प्लेटफार्म या रेलगाड़ी के डिब्बे में किसी संदिग्ध वस्तु की जांच आवश्यक रूप से करने को कहा। रेल में सफर करने वाले आसामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखने की बात कही। जिससे सामान्य रेल यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।

      बताते चलें कि बीते 21 जून को हज़ारीबाग़ रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर से गया के जितेंद्र कुमार नामक एक व्यवसायी से अपराधियों ने ढाई लाख रुपये की लूट कर ली थी। जबकि उसी दिन शाम को प्लेटफार्म संख्या तीन पर दो देशी बम फटे थे। एक ही दिन रेलवे प्लेटफार्म पर हुए दो बड़ी घटना ने रेल महकमा के कान खड़े कर दिए थे।

      इस मौके पर आरपीएफ़ निरीक्षक प्रभारी सी बी दुबे, मनीष कुमार, मधु सूडान डे, धर्मेंद्र दुबे, ओ पी सिंह, आर के पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!