जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। महामहिम उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 17 फरवरी को जमशेदपुर आ रहे हैं। इसको लेकर कोल्हान डीआजी कुलदीप द्विवेदी आज जमशेदपुर पहुंचे।
डीआजी ने यहां जमशेदपुर जिला मुख्यालय सभागार में जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिले के उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीएम सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि उपराष्ट्रपति 17 फरवरी को टाटा स्टील के सौ साल पूरे होने पर डाक टिकट जारी करेंगे।
साथ ही टाटा स्टील के निजी कार्यक्रमों में सिरकत करने के करीब 90 मिनट रूकने के बाद वापस लौट जाएंगे।
वहीं उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।
आज की बैठक में किन-किन अतिथियों को बुलावा भेजना है, इस पर भी चर्चा की गई। वैसे यह जिम्मेवारी टाटा स्टील की है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A_hJJ0PE-jU[/embedyt]