23.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    ट्रेन की चपेट में आया जेसीबी, चालक समेत 2 लोग घायल

    TRAIN JCB 1एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना के पैडिया विगहा गांव के पास रेलवे लाइन की पास ट्रेन की चपेट मे आने से जेसीवी मशीन का परखर्चे उड गये। वहीं चालक समेत दो लोग घायल हो गये।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्री वालाजी इंटरप्राइजेज के द्धारा पईन की उडाही करने के वाद ईट सोलिंग कर ढलाई का निर्माण कार्य के दौरान चालक ने जेसीवी मशीन को गलत तरीके से रेलवे लाइन का पार करने की प्रयास में लगा था कि इसलामपुर से पटना जा रही बक्सर जार रही ट्रेन की चपेट में आने से जेसीवी मशीन का परखर्चे उड गये और चालक सुनील प्रसाद व गोलु कुमार जख्मी हो गया।

    दोनों जख्मी को निजी चिकित्सा केंद्र मे इलाज करवाया गया है। इधर घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुचकर घटना का जायजा लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!