एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 6 के एक मकान में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत की नींद सुला दिया।
उधर तीनों की हत्या के बाद पति जितेंद्र सिंह ने खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे जब इसकी सूचना लोगों को मिली तो वे घर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किए, उस वक्त जितेंद्र सिंह की सांसे चल रही थी, जिसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीनों के शव बरामद कर लिया हैं। साथ ही खून के धब्बे और चाकू भी घटनास्थल पर मिली है।
वैसे यह हत्या क्यों हुई है। इसकी अभी जांच चल रही है। लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतकों में जितेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह, 8 साल का बेटा कार्तिक और 5 साल का बेटा आदित्य है। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XbTQIK3cWYg[/embedyt]